स्मार्ट और स्टाइलिश अभिनेता अल्लू अर्जुन एक फ़िल्म के लगभग 10 से 12 करोड़ रुपए लेते हैं। वही बात इनकी नेटवर्थ की तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 47 मिलियन डॉलर यानी 350 करोड़ रुपए है और वही इनकी मासिक इनकम की बात करें तो ये हर महीना 3-4 करोड़ की कमाई करते है और सालाना लगभग 32 करोड़ रुपये कमाते हैं।
फोब्स इंडिया मैगजीन ने अर्जुन का नाम सालाना सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट में रखा है। साल 2018 की रिपोर्ट के अनुसार इनकी सालाना अर्निंग 16 करोड़ रुपये थी। अल्लू अर्जुन काफी अच्छे ब्रांड जैसे ब्रांड एंडोर्समेंट में पारले एग्रो फ्रूटी, रेड बस, कोलगेट मैक्स फ्रेश, लॉट मोबाइल आदि में काम के लगभग 3 करोड़ प्रति ब्रांड लेते हैं।
अल्लू अर्जुन के पास कारों का भी बहुत बड़ा कलेक्शन हैं। इनके पास 2.50 करोड़ की रेंज रोवर वोग है। इतना ही नही इसके अलावा 7 करोड़ की बीएमडब्ल्यू X5 भी है। 80 लाख की जगुआर XJL और 1.20 करोड़ की ऑडी A7 भी इनके पास है। अल्लू अर्जुन के पास एक प्राइवेट जेट भी है
अल्लू अर्जुन के पास एक से बढ़कर एक महंगी घड़ियां भी है। अल्लू के पास हबलोट बैंग बैंग स्टील कार्बन, कार्टियर सैंटोस 100 एक्सएल और रोलेक्स डेटोना स्टेनलेस स्टील जैसी महंगी और लक्जरी घड़िया भी हैं।
इतना ही नही अल्लू के पास खुद की एक वैनिटी वैन भी है, जिसे इन्हें साल 2019 में लिया था। अल्लू की इस वैनिटी वैन का नाम द फाल्कन है। इनकी ये वैन चलता फिरता महल हैं। ये वैनिटी वैन अंदर से ब्लैक, वाइट और सिल्वर कलर से पेंट की हुई है।से किया गया है और इनकी वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ रुपये के आस पास हैं।
इनके पास हैदराबाद के जुबली हिल्स के पास एक आलीशान और बड़ा बंगला है, जिसमे ये अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। इनके इस बंगले का नाम ब्लेसिंग है, जिसकी कीमत 13 मिलियन डॉलर यानी करीब 100 करोड़ रुपये से भी अधिक है।