आने वाले एपिसोड में साईं अपनी जिंदगी की सबसी बड़ी फैसले लेगी। तो क्या वह हमेशा के लिए विराट की जिंदगी से चली जाएगी?
एक तरफ अपने दोस्त के बीवी जिम्मेवारी है तो दूसरी तरफ साईं का शक परवान चढ़ने लगा है।
श्रुति के अचानक फोन आने की वजह से विराट पार्टी छोड़ देता है जिसकी वजह से साई को उस पर शक होता है।
वहीं विराट का भाई भी विराट और श्रुति को साथ देख लेता है।
दरअसल श्रुति जल्द बच्चे की मां बनने वाली है जिससे चौहान परिवार को लगता है कि यह बच्चा विराट का ही है।
तो अब वह हमेशा के लिए विराट को छोड़ने का डिसीजन लेती है।